यातायात लेखापरीक्षा
यातायात लेखापरीक्षा भारतीय रेलवे के कोचिंग व माल यातायात अर्जन से संबंधित लेखापरीक्षा के लिए जिम्मेदार है ।
दक्षिण रेलवे में, कोचिंग यातायात से संबंधित अर्जन के लेखों के लिए तिरुच्चिरापल्ली (तिरुच्ची ) स्ठित यातायात लेखा कार्यालय द्वारा निपटाया जाता है और माल यातायात के अर्जन से संबंधित लेखों के लिए चेन्नै स्थित यातायात लेखा कार्यालय द्वारा निपटाया जाता है । तदनुसार, कोचिंग आय लेखापरीक्षा के लिए यातायात लेखापरीक्षा कार्यालय तिरुच्ची में और चेन्नै में माल यातायात लेखापरीक्षा के लिए कार्यालय कार्यरत है । वर्तमान समय में तिरुच्ची स्थित यातायात लेखापरीक्षा कार्यालय, मंडल लेखापरीक्षा कार्यालय/तिरुच्ची के साथ विलीन किया गया है तथा चेन्नै स्थित यातायात लेखापरीक्षा कार्यालय, मंडल लेखापरीक्षा कार्यालय/चेन्नै के साथ विलीन किया गया है ।
यातायात लेखापरीक्षा कार्यालय में, कोचिंग तथा माल यातायात के अर्जन से संबंधित लेखापरीक्षा, स्टेशनों (बुकिंग कार्यालय, यात्री आरक्षण कार्यालय, पार्सेल कार्यालय, लगेज कार्यालय), माल शेड, साइडिंग आदि के स्थानीय लेखापरीक्षा (निरीक्षण) द्वारा और केंद्रीय लेखापरीक्षा (यातायात लेखा कार्यालय के अभिलेखों का नमूना जांच) द्वारा किया जाता है । वर्तमान समय में कोचिंग व माल यातायात (स्थानीय लेखापरीक्षा) के अनुपालन लेखापरीक्षा, गतिविधि आधारित है जो जोखिम मानकों को ध्यान में रखते हुए अनुमोदित वार्षिक लेखापरीक्षा योजना के अनुसार किया जाता है ।
भारतीय रेलवे के कोचिंग यातायात अर्जन के अधिकांश कार्य कंप्यूटरीकृत है बुकिंग कार्यालय यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली ) के माध्यम से टिकट जारी करते हैं । यात्री आरक्षण केंद्र पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली ) द्वारा आरक्षित टिकट जारी किया जाता है । पीएमएस (पार्सल प्रबंधन प्रणाली ) के माध्यम से पार्सल एवं सामान कार्यालय का कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है और कुछ चुनिंदा पार्सल व सामान कार्यालयों में पीएमएस के माध्यम से रेलवे रसीद व सामान टिकेट देना भी प्रारंभ हुआ है ।
इसी प्रकार भारतीय रेलवे के माल यातायात अर्जन का कार्य कंप्यूटरीकृत है । माल शेड व साइडिंग एफओआइएस (माल संचालन सूचना प्रणाली) के माध्यम से बीजक जारी करते हैं ।
यातायात लेखापरीक्षा कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भारतीय रेलवे द्वारा कार्यांवित उक्त सुचना प्रौद्योगिकी से संबंधित ज्ञान से वाकिफ हैं ।