सूचना प्रोद्योगिकी लेखापरीक्षा

भारतीय रेलवे ने वर्ष 1960 से दूसरा जेनरेशन कंप्यूटर आईबीएम 1401’ से  कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रारंभ किया ।  कंप्यूटर सिस्टमों को समय समय पर अपग्रेड किया गया और कंप्यूटर सिस्टम रेलवे के अभिन्न अंग बन गया ।  सूचना प्रौद्योगिकी के शुरूवात से कार्यालयीन काम-काज का माहोल काफी बदल गया है और रेल उपभोक्ताओं  के सुविधाओं में वृद्धी हुई है ।    क्रिस (रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र), यह संगठन रेल मंत्रालय के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) व्यवसायिकों और रेलवे कार्मिकों का अनोखा संयोजन है,  जो जटिल रेलवे सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली को बनाए रखता है  और अनुरक्षण करता है । इसमें यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस),  माल संचालन सूचना प्रणाली (एफओआइएस), क्रु प्रबंधन प्रणाली (सीएमएस), लेखा सूचना प्रबंधन प्रणाली (एआइएमएस), भारतीय रेलवे ई-खरीद प्रणाली (आइआरईपीएस), सामग्री प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमएमआइएस) जैसे शामिल हैं ।

Back to Top