प्रशासन 

प्रशासन अनुभाग इस कार्यालय के स्थापना एवं प्रशासनिक मामलों से संबंध रखता है, जो निम्नलिखित हैं : 

सामान्य 

  1. कर्मचारियों की नियुक्ति, विभिन्न विभागिय परीक्षाओं जैसे अधीनस्थ लेखापरीक्षा सेवा, सहायक लेखापरिक्षा अधिकारियों के लिए विभागीय राजस्व आडिट परीक्षा लेखापरीक्षकों के लिए विभागीय परीक्षा और लिपिकों के लिए अन्य सीमित प्रतिस्पर्धा परीक्षा आदि    को आयोजित करती है ।
  2. कार्यालय आवास, सेवापुस्तिका व छुट्टी लेखा के रखरखाव, पेंशन मामलों से संबंधित कागजात, कार्यालय के सामान्य रखरखाव

दावों का भुगतान

वेतन रजिस्टरों के अनुरक्षण और वेतन से संबंधित कार्य, टीए अग्रिम और अन्य बिल । व्यय रजिस्टर के अनुरक्षण और उनके समायोजन ।

बजट और व्यय पर नियंत्रण

अस्थाई कर्मचारी प्रस्तावों, बजट प्रस्ताव आदि तैयार करना ।

अन्य कार्य

जावक और प्रेषण पत्रों और कागजातों के पंजीकरण व प्रेषण, सेवा डाक स्टैम्प और लेखन सामग्री लेखों का अनुरक्षण ।  औजार व संयंत्र का अर्जन, उनके अनुरक्षण, पदधारियों को पास व पीटीओ जारी करना ।

Back to Top