भारतीय रेलवे के कोचिंग यातायात अर्जन के अधिकांश कार्य कंप्यूटरीकृत है बुकिंग कार्यालय यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली ) के माध्यम से टिकट जारी करते हैं । यात्री आरक्षण केंद्र पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली ) द्वारा आरक्षित टिकट जारी किया जाता है । पीएमएस (पार्सल प्रबंधन प्रणाली ) के माध्यम से पार्सल एवं सामान कार्यालय का कंप्यूटरीकरण का कार्य प्रगति पर है और कुछ चुनिंदा पार्सल व सामान कार्यालयों में पीएमएस के माध्यम से रेलवे रसीद व सामान टिकेट देना  भी प्रारंभ हुआ है ।इसी प्रकार भारतीय रेलवे के माल यातायात अर्जन का कार्य कंप्यूटरीकृत है । माल शेड व साइडिंग एफओआइएस (माल संचालन सूचना प्रणाली) के माध्यम से बीजक जारी करते हैं ।

Back to Top