प्रशासन
प्रशासन -III अनुभाग भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के संबंध में निम्नलिखित आधिकारिक कार्यों के लिए उत्तरदायी है:
i. हिन्दी में कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के लाभार्थ हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन।
ii. म.नि.ले.प. (इन्फ्रास्ट्रक्चर) की अध्यक्षता में कार्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की नियमित त्रैमासिक बैठकों की व्यवस्था करना और बैठकों का एजेंडा और कार्यवृत्त जारी करना।
iii. हिन्दी के प्रगामी प्रयोग संबंधी त्रैमासिक प्रतिवेदन/अर्धवार्षिक प्रतिवेदन मुख्यालय को भिजवाना।
iv. हिंदी पुस्तकों की खरीद के उद्देश्य के लिए गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णय के माध्यम से हिंदी पुस्तकों की खरीद करना।
v. संसदीय समिति द्वारा किए गए निरीक्षण के संबंध में इस कार्यालय द्वारा अनुवर्ती कार्रवाई।
vi. कार्यालय के अनुभागों के हिंदी कार्य का निरीक्षण करना।
vii. हिन्दी टंकण एवं हिन्दी आशुलिपि प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
viii. हिंदी प्रबोध, प्रवीण और प्रज्ञा प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
ix. हिंदी दिवस/पखवाड़ा का आयोजन करना।