अजय कुमार कृपाशंकर, आई.ए. एण्ड ए.एस.
योग्यता: ए.सी.एम.ए., बी.कॉम, सी.ए./सी.एस.(I)
निदेशक (प्रशासन तथा आई.टी.)
2005 बैच के अधिकारी हैं, उन्हें उप-निदेशक (प्रशासन तथा आई.टी.) के रूप में 07.06.2021 से कार्यभार सौंपा गया है | इससे पूर्व में, उन्होनें कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), उत्तराखंड में डी.ए.जी. (ए.एम.जी) के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं |
वर्तमान में निदेशक (प्रशासन तथा आई.टी.) के रूप में वह कार्यालय के प्रशासन अर्थात् मानव संसाधन प्रबंधन, खरीद, आई.टी. प्रबंधन, कोर्ट एवं प्रशासन ट्रिब्यूनल संबंधी मामले, राजभाषा कार्यान्वयन, कार्यालय रख-रखाव की लिए उत्तरदायी हैं | वह सूचना का अधिकार के उद्देश्य हेतु जन सूचना अधिकारी (पीआईओ) के रूप में पदस्थ हैं |
श्री अभिषेक जैन, आई.ए. एण्ड ए.एस.
योग्यता: बी.टेक
उप निदेशक (सड़क परिवहन एवं यातायात)
2018 बैच के अधिकारी हैं, इन्होंने इस कार्यालय में 08.08.2023 को कार्यभार ग्रहण किया तथा वर्तमान में उप-निदेशक (सड़क, परिवहन एवं यातायात) के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली में तैनाती से पूर्व वह महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), अहमदाबाद, गुजरात में उप-निदेशक (जीएसटी/सीआरए-I/प्रशासन) के रूप में कार्यरत रहे।
उप-निदेशक (सड़क परिवहन एवं यातायात) के रूप में, सीपीएसई सहित सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, इसके अधीन केन्द्रीय स्वायत्त निकायों (सीएबी), तथा एनएचएआई तथा उत्तरी क्षेत्र में इसकी इकाइयों के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी हैं | उनके कार्यों में लेखापरीक्षा योजना, कार्यक्रम योजना, वार्षिक लेखापरीक्षा योजना (एएपी), लेखापरीक्षा रिपोर्टिंग अर्थात् ड्राफ्ट पैराग्राफ (डीपी) प्रक्रिया, तथ्यों का विवरण (एसओएफ), निष्पादन/थिमैटिक रिपोर्ट्स, एक्शन टेकन नोट (एटीएन) शामिल हैं |
उप-निदेशक (विमानन) के रूप में, श्री अभिषेक जैन नागर विमानन मंत्रालय (एमओसीए) और इसके विभिन्न संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों [जिसमें केंद्रीय लोक क्षेत्र के उद्यम, केंद्रीय स्वायत्त निकाय (सीएबी) और सांविधिक निगम (एस) शामिल हैं] सहित नागरिक उड्डयन सेटअप की लेखापरीक्षा के समग्र पर्यवेक्षण और प्रबंधन के लिए उत्तरदायी हैं । उनके क्षेत्राधिकार में प्रमुख लेखापरीक्षित संगठनों में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई), एयर इंडिया लिमिटेड, पवन हंस लिमिटेड, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण आदि शामिल हैं।
पी.के. साबुकुट्टन, आई.ए. एण्ड ए.एस.
शैक्षिक योग्यता: बी.कॉम, पीजीडी आईआरपीएम
निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-II)
2016 बैच के अधिकारी हैं, इन्होंने इस कार्यालय में 01.09.2021 को कार्यभार ग्रहण किया तथा वर्तमान में इस कार्यालय में निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-II) के रूप में कार्यरत हैं | यह कार्यभार सौपने से पूर्व उन्होंने कार्यालय महालेखाकार लेखापरीक्षा (सेन्ट्रल), कोलकाता, शाखा कार्यालय, गुवाहाटी में उप-निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की |
इंफ्रास्ट्रक्चर-II, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन सीपीडब्लूडी तथा डीडीए की लेखापरीक्षा का कार्य करता है |निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-II) के रूप में वह इन सभी इकाइयों के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी हैं |
के.एस. नरसिम्हा प्रसाद, आई.ए. एण्ड ए.एस.
शैक्षिक योग्यता: बी.एस.सी., आईसीडब्लूए (इंटर)
निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-I)
2016 बैच के अधिकारी हैं, इन्होंने इस कार्यालय में 13.09.2021 को कार्यभार ग्रहण किया तथा वर्तमान में इस कार्यालय में निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-I) के रूप में कार्यरत हैं | इस कार्यभार से पूर्व उन्होंने कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), हरियाणा में उप-महालेखाकार (प्रशासन तथा एएमजी-V) के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं |
इंफ्रास्ट्रक्चर-I, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ कार्य करता है | निदेशक (इंफ्रास्ट्रक्चर-I) के रूप में वह मंत्रालय तथा इसकी सिविल इकाइयों के अतिरिक्त मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम, वैधानिक निगमों, स्वायत्त निकायों, ट्रस्ट की लेखापरीक्षा के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी हैं |
विजय पाल सिंह , आई.ए. एण्ड ए.एस.
शैक्षिक योग्यता: एम.कॉम
उप-निदेशक (उड्डयन)
2020 बैच के अधिकारी है,इन्होंने इस कार्यालय में 24.01.2024 को कार्यभार ग्रहण किया तथा वर्तमान में इस कार्यालय में उप निदेशक(विमानन) के रूप में कार्यरत हैं| इस कार्यभार से पूर्व उन्होंने कार्यालय डीजीए/पीडीए उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में उप निदेशक के रूप अपनी सेवाएं प्रदान की हैं |
उप निदेशक (विमानन) के रूप में वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और इसके विभिन्न संलग्न/अधीनस्थ कार्यालयों [जिसमें केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, केंद्रीय स्वायत्त निकाय शामिल हैं] सहित नागरिक उड्डयन सेटअप के ऑडिट के समग्र पर्यवेक्षण और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं। (सीएबी) और वैधानिक निगम]। उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रमुख लेखापरीक्षित संगठनों में भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई), पवन हंस लिमिटेड, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण आदि शामिल है|