Administration
भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसरण में, महानिदेशक लेखापरीक्षा , रक्षा सेवाएँ ,पुणे के कार्यालय में हिन्दी अनुभाग स्थापित किया गया है । यह हिन्दी अनुभाग भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन को देखता है तथा दैनंदिन कार्यालयीन कामकाज में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करने में मदद करता है ।
यह अनुभाग अन्य कार्यालयीन कामकाज के साथ साथ कार्यशालाएं, हिन्दी पखवाड़ा तथा प्रशिक्षण अर्थात ट्यपिंग एवं भाषा प्रशिक्षण जैसे कि प्रवीण, प्रबोध तथा प्राज्ञ का आयोजन करता है । हिन्दी अनुभाग निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट, ड्राफ्ट पेरा , कार्यालय आदेशो , प्रेस ब्रीफिंग इत्यादि का अनुवाद करता है तथा कार्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा किए गए हिन्दी कार्य का पर्यवेक्षण भी करता है । हिन्दी अनुभाग इस कार्यालय में राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम के निष्पादन कार्य को भी सम्पन्न करता है । यह अनुभाग अपने अधीनस्थ-कार्यालय, चेन्नई को भी दिशा निर्देश तथा अनुदेश देता है ।
हिन्दी अनुभाग:
सहायक निदेशक : - श्री मनीष डी. रामटेके
कनिष्ठ अनुवादक : - सुश्री पिंकी सिंह