श्री जहाँगीरबादशाह रसूल इनामदार, आईए एंड एएस

 

श्री जहाँगीरबादशाह रसूल इनामदार, (आईए एंड एएस-2004) ने 16 सितंबर 2025 को महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I), कर्नाटक के पद पर कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया है। वह भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आईए एंड एएस) 2004 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

कर्नाटक के महालेखाकार (लेखापरीक्षा-I) के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, उन्होंने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक कार्यालय, नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (स्वायत्त निकाय) के पद पर कार्य किया है। 

 उन्होंने पहले अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रणाली एवं लेखापरीक्षा केंद्र (ICISA), नोएडा (2020-24) के प्रधान निदेशक और न्यूयॉर्क, यूएसए (2018-20) में संयुक्त राष्ट्र के बोर्ड ऑफ ऑडिटर में बाह्य ऑडिट में उप निदेशक के पद पर कार्य किया है।

Back to Top