प्रशासन समूह के कार्य

  1. संशोधित अनुमानएवं बजट अनुमानों को तैयार करना व प्रस्तुतीकरण, व्यय की समीक्षा, बजट का पीएओ/आईएडी,पीएफएमएस, आईबीईएमएस से समायोजन
  2. विधिक मामले(न्यायालय/कैट)और अनुशासनात्मक प्रक्रिया, सूचना के अधिकार के अंतर्गतसोचना प्रदान करना
  3. समूह बी और सी संवर्गों के नियुक्ति/पदोन्नति/एमएसीपी और विसंगति मामले
  4. नियुक्ति और पदोन्नति होने पर स्टाफ का वेतन निर्धारण, और अधिवर्षिता प्राप्त करने/त्यागपत्र देने पर सेवानिवृत्त स्टाफ के पेंशन बकाये और सेवानिवृत्ति लाभ
  5. चल/अचल संपत्ति हेतु सूचना/अनुमति
  6. सभी संवर्गों की सेवा पुस्तिका का रखरखाव
  7. राजभाषा का क्रियान्वयन, अर्थात प्रशिक्षण/कार्यशाला में नामायन,बैठक आयोजित करना, अनुवाद, आवधिक प्रकाशन व रिपोर्ट्स तैयार करना
  8. कार्यरत स्कंधों द्वारा आयोजित गृह प्रशिक्षण सुगम बनाना और प्रशासन से संबंधित गृह प्रशिक्षण आयोजित करना
  9. अधिकारी/कार्मिकों को क्षे.प्र.सं., क्षे.प्र.कें. और नई दिल्ली में बीपीएसटी व नॉएडा में आइसिसा व अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामायन
  10. सेवानिवृत्त अधिकारियों को अल्पावधि संविदा आधार पर नियुक्ति और आउटसोर्स एमटीएस स्टाफ की नियुक्ति
  11. आपातकालीन मामले में सीजीएचएस/ गैर- सीजीएचएस चिकित्सा प्रतिपूर्ति(पूर्व/कार्योत्तर अनुमति व अनुमन्यता)
  12. स्टाफ प्रबंध विवरण(मासिक व त्रैमासिक)
  13. मुख्यालय पत्रों के अनुसार विभिन्न विवरणियां तैयार करना
  14. प्रतिनियुक्ति व आपसी स्थानान्तरण
  15. विभिन्न स्कंधों में कार्मिकों की तैनाती
  16. अनुकम्पा नियुक्तियां
  17. समूह ए और बी के वेतन व भत्तों,एचबीए,पीसीए जैसे अग्रिम, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टूर/एलटीसी और जीपीएफ लेखों का रखरखाव
Back to Top