समूह अधिकारियों की रूपरेखा (प्रोफाइल)


श्रीमती धनलक्ष्मी चौरसिया
वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन/एएमजी-I/ एवं समन्वय)
स्म्टि. धनलक्ष्मी चौरसिया, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS), 2013 बैच, ने 22.05.2025 (प्रातः) को प्रधान महालेखाकार (लेखा-परीक्षा), मेघालय, शिलांग के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।
उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है तथा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से वाणिज्य में एम.फिल. भी पूर्ण किया है। उन्हें सिविल ऑडिट, पेंशन एवं फंड तथा प्रशासन से संबंधित पर्यवेक्षण कार्यों को संभालने का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने जिनेवा एवं लियॉन स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तथा वियना स्थित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) से संबंधित ऑडिट कार्यों का दायित्व भी निभाया है।
प्रधान महालेखाकार (लेखा-परीक्षा), मेघालय, शिलांग में नियुक्ति से पूर्व वे प्रधान महालेखाकार (लेखा-परीक्षा-I), उत्तर प्रदेश; प्रधान निदेशक केंद्रीय, चंडीगढ़; प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं लेखा परीक्षा), हरियाणा; तथा महानिदेशक (रक्षा सेवाएं), दिल्ली के कार्यालयों में वरिष्ठ उप महालेखाकार के पद पर कार्यरत रहीं।

