Rajbhasha
हिंदी पत्रिका
- तवी तरंग2016
- चिनार ध्वनि - प्रथम अंक 2018
- चिनार ध्वनि - द्वितीय अंक 2020
- चिनार ध्वनि - तृतीय अंक 2022
- चिनार ध्वनि - चतुर्थ अंक 2023
- चिनार ध्वनि - पंचम अंक 2024
तिमाही बैठक
प्रत्येक तिमाही में प्रधान महालेखाकार महोदय की अध्यक्षता में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से कार्यालय में राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की जाती है तथा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने और राजभाषा नीति के प्रभावी पालन हेतु निर्णय लिए जाते हैं।
हिंदी सप्ताह/पखवाड़ा का आयोजन
दिनांक 14.09.2025 से 30.09.2025 तक कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। दिनांक 30.09.2025 को समापन समारोह में विजेताओं को प्रधान महालेखाकार महोदय द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए तथा हिंदी गृह पत्रिका 'चिनार ध्वनि' के पंचम अंक का विमोचन किया गया।पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं समापन समारोह की कुछ झलकियाँ-
हिंदी कार्यशाला
प्रत्येक तिमाही में एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में कार्यालय के कार्मिकों को नामित किया जाता है ताकि उन्हें हिंदी में प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सके तथा राजभाषा नीति का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

