हमारे बारे में
30 अक्टूबर 2019 से यह कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, दक्षिण पूर्व रेलवे का कार्यालय बन गया।
पूर्व में, तत्कालीन प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के कार्यालय को वर्ष 2006 में तीन हिस्सों में विभाजित कर तीन क्षेत्रीय रेलवे कार्यालयों का सृजन किया गया था। विभाजन उपरांत यह क्षेत्रीय कार्यालय, गार्डेनरीच के साथ चार मंडल कार्यालयों एवं खड़गपुर में एक कारखाना कार्यालय के साथ अस्तित्व में रहा। पुनः सितंबर 2019 में खड़गपुर कारखाना कार्यालय को बंद कर दिया गया।