हमारे साथ काम करना
महानिदेशक लेखापरीक्षा का कार्यालय, दक्षिण पूर्व रेलवे, मुख्यालय गार्डेनरीच का कुल कार्य घंटा 10 बजे पूर्वाह्न से 06:30 बजे अपराहन के साथ 01:30 बजे (अपराहन) से 02:00 बजे अपराहन में एक छोटे समयावधि के मध्यावकाश तक का है। खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर और राँची में स्थित चार मण्डल कार्यालय संबन्धित रेलवे प्रशासन एवं लेखा कार्यालय द्वारा निर्धारित कार्य घंटे को मान कर चलेगी। वास्तव में, मुख्य कार्यालय, मण्डल कार्यालय एवं कारख़ाना संबन्धित स्थानीय रेलवे प्रशासन एवं लेखा कार्यालय द्वारा मान्य घंटों के अनुसार कार्य करती है। मुख्यालय सह मण्डल कार्यालयों में बहु कार्य कर्मचारी एवं फर्श कर्मियों का कार्य घंटा 09:30 पूर्वाह्न से 07:00 बजे अपराहन तक का है।