इतिहास

 


परिचय:
      मुख्यालय की अधिसूचना (दिनांक 09.03.2020) के माध्यम से महानिदेशक लेखापरीक्षा (नौवहन) का कार्यालय केंद्रीय और राज्य लेखापरीक्षा कार्यालयों के पुनर्गठन के परिणामस्वरूप स्थापित किया गया है। यह कार्यालय पहले पीडीसीए कार्यालय और पदेन सदस्य एमएबी-I कार्यालय के रूप में जाना जाता था जिसकी स्थापना 1969 में की गई थी। इसे 1986 में विभाजित कर तेल और विमानन क्षेत्र की लेखापरीक्षा के लिए एमएबी-II कार्यालय बना दिया गया। यह कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भवन, बांद्रा कुर्ला संकुल, मुंबई की छठी और सातवीं मंजिल पर स्थित है। इस कार्यालय में चार रेजिडेंट लेखापरीक्षा दल हैं जिनमें से दो मुंबई में स्थित हैं तथा एक-एक गोवा एवं कांदला में हैं। यह कार्यालय मुख्य रूप से चार प्रमुख बंदरगाह ट्रस्टों, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड एवं खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग की लेखापरीक्षा सहित बीमा और वित्त क्षेत्र की कंपनियों और स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा करता रहा है। 2020 में पुनर्गठन के बाद नौवहन मंत्रालय और उसके चार विभागों की लेखापरीक्षा का भार भी इस कार्यालय को सौंपा गया है।

Back to Top