कार्यालय
श्री मनहरण सिंह डहरिया, निदेशक (भिलाई) (अतिरिक्त प्रभार)
बैच: 2014
श्री मनहरण सिंह डहरिया, 2014 बैच के IA&AS अधिकारी हैं। उन्होंने 02 सितम्बर 2022 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और वे निदेशक, भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई, के रूप में पदस्थापित किए गए । भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई, राउरकेला स्टील प्लांट, राउरकेला एवं केंद्रीय विपणन संगठन, कोलकाता में स्थित आठ निवासी लेखा परीक्षा दलों का पर्यवेक्षण उनके अधिकार क्षेत्र में हैं।
श्री मनोज एक्का, निदेशक (मुख्यालय एवं प्रशासन)
बैच: 2014
नियुक्ति की तिथि: 09-08-2016
श्री मनोज एक्का 2014 बैच के आईए एंड एएस अधिकारी हैं। वे 18 मई 2021 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किए और उप निदेशक (मुख्यालय एवं प्रशासन) के रूप में पदस्थापित किये गए । वे मुख्यालय और प्रशासन के प्रभारी हैं। मुख्यालय, रांची, के तीन स्थानीय लेखा परीक्षा दलों एवं एक निवासी लेखा परीक्षा दल, सलेम स्टील प्लांट (एसएसपी) सलेम का पर्यवेक्षण उनके अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने 3.1.2022 को निदेशक (मुख्यालय और प्रशासन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । वे OIOS और e-office के लिए नोडल अधिकारी हैं।
इस कार्यालय से पहले, वे महा- निदेशक लेखा परीक्षा, वित्त और संचार (पूर्ववर्ती डाक और दूरसंचार), नई दिल्ली के कार्यालय के पटना शाखा में उप निदेशक के रूप में पदस्थापित रहे हैं ।
श्री सुब्रत कुमार सेठी, उप - निदेशक (दुर्गापुर)
बैच : 2021
नियुक्ति की तिथि: 08-05-2023
श्री सुब्रत कुमार सेठी 2021 बैच के आईए एंड एएस अधिकारी हैं। वे 8 मई 2023 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किए और उप निदेशक (दुर्गापुर) के रूप में पदस्थापित किये गए । मुख्यालय, रांची के निवासी लेखा परीक्षा कार्यालय, इस्स्को स्टील प्लांट (आईएसपी), बर्नपुर; दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी), दुर्गापुर एवं बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल), बोकारो का पर्यवेक्षण उनके अधिकार क्षेत्र में है।