कार्यालय
श्री कल्याण कुमार कीर्तनिया, आई.ए एवं ए.एस
निदेशक (मुख्यालय व प्रशासन)
बैच: 2010
श्री कल्याण कुमार कीर्तनिया IA & AD के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा संवर्ग के 2010 में शामिल बैच से हैं। उनके पास वाणिज्य में स्नातकोत्तर की डिग्री है। वह वर्तमान में निदेशक (मुख्यालय व प्रशासन) का पदभार 21 अप्रैल 2025 को ग्रहण किये हैं ।
वे मुख्यालय और प्रशासन के प्रभारी हैं। वे मुख्यालय, रांची, में तीन स्थानीय लेखा परीक्षा दल व निवासी लेखापरीक्षा कार्यालय (आरएओ)/सलेम स्टील प्लांट (एसएसपी) सेलम की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं । वे ओआईओएस और ई-ऑफिस के लिए नोडल अधिकारी हैं।
श्री मनहरण सिंह डहरिया, निदेशक (भिलाई)
बैच: 2014
श्री मनहरण सिंह डहरिया, 2014 बैच के IA&AS अधिकारी हैं। उन्होंने 02 सितम्बर 2022 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और वे निदेशक, भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई, के रूप में पदस्थापित किए गए । भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई, राउरकेला स्टील प्लांट, राउरकेला एवं केंद्रीय विपणन संगठन, कोलकाता में स्थित आठ निवासी लेखा परीक्षा दलों का पर्यवेक्षण उनके अधिकार क्षेत्र में हैं।
श्री सुब्रत कुमार सेठी, उप - निदेशक (दुर्गापुर)
बैच : 2021
नियुक्ति की तिथि: 08-05-2023
श्री सुब्रत कुमार सेठी 2021 बैच के आईए एंड एएस अधिकारी हैं। वे 8 मई 2023 को इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किए और उप निदेशक (दुर्गापुर) के रूप में पदस्थापित किये गए । मुख्यालय, रांची के निवासी लेखा परीक्षा कार्यालय, इस्स्को स्टील प्लांट (आईएसपी), बर्नपुर; दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी), दुर्गापुर एवं बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल), बोकारो का पर्यवेक्षण उनके अधिकार क्षेत्र में है।