मेन्यू

अधिसूचना

नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) एक संवैधानिक निकाय है जो देश की सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्था के रूप में कार्य करता है। इस कार्यालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ‘सीएजी’ शब्द का और/या सीएजी के प्रतीक चिह्न का प्रयोग अपने ट्वीटर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट/हैंडल (जैसे- @CAGof India, @IndianCAG, इत्यादि) में कर रहे हैं। कृपया ध्यान दे कि इस कार्यालय का कोई सोशल मीडिया एकाउंट नहीं है। शरारती तत्व इस कार्यालय के किसी अनुमोदन या प्राधिकार के बिना ‘सीएजी’ शब्द का प्रयोग कर रहे हैं तथा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऐसा जनता को भ्रमित करने या गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। इस कार्यालय का इन मीडिया एकाउंट/हैंडल से कोई संबंध नहीं है। सभी पणधारकों से यह ध्यान में रखने का अनुरोध है कि ऐसे हैंडल/एकाउंट पर अपलोड की गई सूचना/सामग्री के लिए यह कार्यालय उत्तरदायी नहीं है। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के कार्यालय से संबंधित सभी प्रामाणिक सूचना के लिए, कृपया वेबसाईट www.cag.gov.in में जाएं।