लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के सांविधिक अधिदेश और संवैधानिक ढाँचे के भीतर लेखापरीक्षा दृष्टिकोण और तकनीकों से संबंधित सुझावों के साथ-साथ लेखापरीक्षा कवरेज, कार्यक्षेत्र और प्राथमिकता सहित लेखापरीक्षा से संबंधित मामलों पर सलाह देता है। लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य मानद क्षमता में कार्य करेंगे।
2. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक को दो वर्षों की अवधि के लिए 12वें लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन करके प्रसन्नता हुई। 12वें लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन 16-07-2025 से इस प्रकार है
लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड- गठन
अध्यक्ष
- श्री के. संजय मूर्ति,
भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक
बाहरी सदस्य
- श्री अशोक गुलाटी, कृषि अर्थशास्त्री
- श्री मनीष सभरवाल, अध्यक्ष, टीमलीज सर्विसेज
- डॉ. राजीव लोचन बिश्नोई, क्रेडिट एवं वित्तीय विशेषज्ञ
- श्री एस. एम. विजयानंद, सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक अधिकारी
- प्रो. सुधीर के. जैन, शिक्षाविद्
- डॉ. आर.एस. शर्मा, सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक अधिकारी
- श्री अनुराग बेहर, सीईओ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
- डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रशासन
आंतरिक सदस्य (पदेन)
- सुश्री रेबेका मथाई, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (दक्षिणी क्षेत्र और समन्वयन)
- श्री सुबीर मलिक, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (रक्षा)
- श्री कृष्णन संगरन सुब्रमण्यन, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (मानव संसाधन, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, समन्वय एवं विधिक)
- श्री जयंत सिन्हा, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सरकारी लेखा) एवं अध्यक्ष (गसब)
- सुश्री स्मिता शैलेन्द्र चौधरी, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (रिपोर्ट केन्द्रीय)
- श्री आनंद मोहन बजाज, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (वाणिज्यिक और केंद्रीय राजस्व लेखा परीक्षा)
- सुश्री संध्या शुक्ला, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (रिपोर्ट स्टेट्स - उत्तरी क्षेत्र)
- सुश्री नंदना मुंशी, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र)
- श्री मनीष कुमार (I), उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (स्थानीय शासन लेखा परीक्षा)
बोर्ड की सचिव
- सुश्री स्वाति पांडे, प्रधान निदेशक (कार्मिक, एसएमयू एवं समन्वय)