प्रशासन

प्रशासन: कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा और कौशल विकास) चारों कार्यालयों नामत:कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा और कौशल विकास), प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा(स्वास्थ्य, कल्याण , ग्रामीण विकास), कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (केन्‍द्रीय प्राप्‍ति) एवं कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) दिल्‍ली का कैडर नियंत्रक है तथा उक्‍त चारों कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों के स्‍थानान्‍तरण/तैनाती के लिए उतरदायी है ।

प्रशासन को दो भागों में बॉंटा गया है:

1) प्रशासन-।
1) वर्ग ‘’ख’’ (राजपत्रित) अधिकारियों की भर्ती, पदोन्‍नति, स्‍थानान्‍तरण/तैनाती, बजट अनुमान तैयार करना, पदक्रम सूची तैयार करना, कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा और कौशल विकास) में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के पैंशन मामलों को अन्‍तिम रूप देना तथा सूचना अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों का निपटान इत्‍यादि कार्य करते है ।

2) प्रशासन-।।-
2) वर्ग ‘’ख’’ अरापत्रित एवं वर्ग ‘’ग’’ कर्मचारियों की भर्ती, पदोन्‍नति, स्‍थानान्‍तरण/तैनाती, सरकारी आवास संबंधी कार्य, सी.जी.एच.एस. एवं संशोधित सुनिश्‍चित कैरियर प्रोन्‍नयन योजना से संबंधित कार्य किया जाता है।

Back to Top