कल्याण

कल्याण अनुभाग निम्न कार्य करता है :

विभागीय कैंटीन
विभागीय कैंटीन ए जी सी आर परिसर में विभिन्न कार्यालयों में कार्य कर रहे दो हजार से अधिक कर्मचारियों की आवश्यकताओं हेतु खान–पान प्रबंध करती है प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) तथा प्रधान न‍िदेशक लेखा परीक्षा (ई एस एम) से प्रतिनिधित्व के साथ कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा, केन्द्रीय व्यय के नियंत्रण के अधीन कार्य करती है l कैंटीन हेतु स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यालय महान‍िदेशक लेखापरीक्षा केन्द्रीय व्यय के प्रशासन अनुभाग द्वारा प्रवर्तित की जा रही है l

प्राथमिक उपचार
प्राथमिक उपचार एंव चिकित्साकक्ष बीमार कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने हेतु दो बैड तथा व्हीलचेयर के साथ पर्याप्त रूप से सुसज्जित है l प्राथमिक चिकित्सा स्टाफ के उन सदस्यों को भी प्रदान की जाती है जो कार्य घंटों के दौरान छोटी-मोटी चोटों से पीड़ित हों l कल्याण अनुभाग मे रक्तचाप एवं भार मापने की सुविधा के अतिरिक्त सामान्य सर्दी, बुखार इत्यादि हेतु दवाईयां प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध है l

मनोरंजन तथा सामाजिक उद्देश्य
महानिदेशक लेखापरीक्षा, केन्द्रीय व्यय मनोरंजन कक्ष के अध्यक्ष है l कल्याण अनुभाग मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन करने के संबंध मे मनोरंजन क्लब के साथ समन्वय करता है l कार्यालय सभी आयजानों को हाल मे नवीकृत मनोरंजन कक्ष में आयोजित करता हैl

नव वर्ष कार्यक्रम

हर साल की तरह इस वर्ष भी 1 जनवरी 2015 को नव वर्ष के अवसर पर एक सांस्कृतिक समारोह के आयोजन में कार्यालय के मनोरंजन क्लब ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ! इस अवसर पर महानिदेशक लेखा परीक्षा, महोदय और अन्य अधिकारियों ने कर्मचारियों को संबोधित किया ! इस समारोह में कार्यालय के विभिन्न कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जिसकी ए जी सी आर भवन में स्थित विभिन्न लेखापरीक्षा कार्यालयों से 850 से अधिक कर्मचारियों ने बहुत प्रशंसा की । 

रक्तदान
प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिवरों का आयोजन किया जाता है l 2014 के दौरान भारी संख्या मे रक्तदाताओं ने इसमें भाग लिया था l

योग शिविर
दिनांक 1 से 5 दिसम्बर 2014 तक एक योग शिविर का आयोजन किया गया। यह श‍िविर श्री बाल मुकुंद सिंह, योग प्रश‍िक्षक (मोरारजी देसाई राष्ट्रीय संस्थान, योग और प्राकृतिक चिकित्सा) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। इस श‍िविर में 40 कर्मचारियों ने भाग ल‍िया।

स्वच्छ भारत मिशन
"स्वच्छ भारत मिशन" इस कार्यालय में 2 अक्टूबर 2014 को मनाया गया । इस प्रतिज्ञा समारोह में कार्यालय परिसर में स्थित सभी तीनों कार्यालयों के सभी कर्मचारियों/अधिकारियों ने भाग लिया ।

 

राष्ट्रीय एकता दिवस
दिनांक दिनांक 31 अक्टूबर 2014 को आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में कार्यालय परिसर में स्थित सभी तीनों कार्यालयों कर्मचारियों/अध‍िकार‍ियों ने भाग लिया । खेल गत‍िविधियां
कल्याण अनुभाग विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नकद लाभ की मंजूरी और विशेष अवकाश की मंजूरी सहित सभी खेल गतिविधियों का कार्यान्वयन भी करता है। मुख्यालय द्वारा इस उद्देश्य के लिए एक कल्याण सहायक का पद भी स्वीकृत किया गया है।

सतर्कता जागरूकता
सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन द‍िनांक 27.10.2014 से 01.11.2014 तक किया गया था l द‍िनांक 28.10.2014 को निदेशक प्रशासन द्वारा कार्यालय के सभी कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलवाई गईl द‍िनांक 28.10.2014 को विषय “भ्रष्टाचार विरोध – समर्थक के रूप में प्रधोगिकी” पर अतिरिक्त आयुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से व्याख्याताओं को आमंत्रित किया गया था l 38 कर्मचारियों ने व्याख्यान तथा सवाल – जवाब सत्र में भी भाग लिया था l

आपदा प्रबंधन
आपदा प्रबंधन पर नियमित बैठकों के अतिरिक्त विभाग में दिल्ली अग्निशामक सेवा पेशेवरो द्वारा एक अग्नि मौक ड्रिल का भी आयोजन किया गया है l

Back to Top