श्री सुनील दाढे, 1988 बैच के आई ए एण्ड ए एस अधिकारी, वर्तमान में महानिदेशक लेखापरीक्षा (गृह, शिक्षा एवं कौशल     विकास) के रूप में कार्यरत हैं। इन्होंने एम.कॉम, प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। इससे पूर्व वे महानिदेशक के रूप में   आईसीईडी जयपुर में कार्यरत थे। इस विभाग में 30 वर्षों से अधिक अपने दीर्घ कार्यकाल के दौरान, सिविल लेखापरीक्षा,     वाणिज्यिक लेखापरीक्षा, रक्षा लेखापरीक्षा, लेखा एवं हकदारी, प्राप्ति लेखापरीक्षा आदि के क्षेत्रों में इनका कार्य करने का   बहुमूल्य  एवं बृहत अनुभव है। इनकी यूएनईपी बैंकॉक; यूएनएचसीआर फिलीपीन्स; इथियोपिया, चिली में यूएन संस्थाओं तथा न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय, प्रधान महालेखाकार (ईआरएसए), उड़ीसा एवं महालेखाकार (लेखापरीक्षा) महाराष्ट्र के लेखापरीक्षा कार्यों में भी भागीदारी रही। इन्होंने वित्त मंत्रालय, ओमान सल्तनत सरकार में विशेषज्ञ के रूप में तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के उप सचिव के रूप में भी कार्य किया है।

Back to Top