सुश्री तान्या सिंह

महालेखाकार
संपर्क नंबर: 0522-2722112
ई-मेलआईडी: singht [at] cag [dot] gov [dot] in

सुश्री तान्या सिंह, (आई०ए० एंड ए०एस०) ने प्रोन्नति उपरांत, 3 जनवरी 2022 को महालेखाकार (लेखापरीक्षा –II), उ०प्र०, लखनऊ के पद पर कार्यभार ग्रहण  किया है I वह भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा की 2006 बैच की अधिकारी हैं I उन्होंने बी०ए० एल०एल०बी० (ऑनर्स) किया हैI महालेखाकार (लेखापरीक्षा–II), उ०प्र०, लखनऊ के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व, वह कार्यालय महानिदेशक लेखापरीक्षा (खदान) कोलकता में निदेशक के पद पर कार्यरत थीं I महालेखाकार पद के पूर्व की अवधि के दौरान, उन्होंने भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक के अधीन आने वाले विभिन्न कार्यालयों जैसे राज्य लेखापरीक्षा चेन्नई, लेखा एवं हकदारी कार्यालयों, चेन्नई एवं पटना, रक्षा कार्यालयों बेंगलुरू एवं पटना और वाणिज्यिक लेखापरीक्षा कार्यालय, कोलकता में कार्य किया हैI उन्होंने सितम्बर 2018 से मई 2020 के दौरान विभिन्न विदेशी लेखापरीक्षा कार्यों को सम्पादित किया है I

Back to Top