उत्तर प्रदेश
वर्ष 2022 का प्रतिवेदन संख्या 3 – भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन, परिवहन विभाग में सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली पर – उत्तर प्रदेश सरकार
दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Wed 22 Feb, 2023
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
क्षेत्र
परिवहन एवं इंफ्ररास्ट्राकचर
अवलोकन
प्रतिवेदन में परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी प्रणाली पर निष्पादन लेखापरीक्षा के महत्वपूर्ण परिणाम शामिल है I इस निष्पादन लेखापरीक्षा प्रतिवेदन में पांच अध्याय हैI
अध्याय I: विभाग का परिचय, संगठनात्मक ढांचा, राजस्व प्राप्तियाँ, लेखापरीक्षा मानदण्ड, लेखापरीक्षा का क्षेत्र और कार्य प्राणाली प्रस्तुत करता है I
अध्याय II: एप्लीकेशन और आन लाइन सेवाओं के कार्यान्वयन से सम्बंधित है I
अध्याय III: सुरक्षा एवं सामान्य नियंत्रण में कमियों पर प्रकाश डालता है I
अध्याय IV: वाहन और ई-चालान एप से व्यवसायिक नियमों का गलत प्रतिचित्रण के कारण परिवहन राजस्व से कम वसूली से सम्बंधित है I
अध्याय V: एप्लीकेशन कंट्रोल में कमियों और अन्य अनियमितताओ पर प्रकाश डालता है I
ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें