दृष्टि

सर्वोच्च लेखापरीक्षा संस्थान (एस ए आई )भारत का दृष्टिकोण दर्शाता है कि हम क्या बनने की इच्छा रखते हैं| हम एक वैश्विक  नेता और सार्वजनिक क्षेत्र की लेखापरीक्षा और लेखा में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के सर्जक बनने का प्रयास करते हैं और स्वतंत्र, विश्वसनीय, संतुलित और समय पर सार्वजनिक वित्त और शासन रिपोर्टिंग के लिए मान्यता प्राप्त है।

उद्देश्य

हमारा उद्देश्य हमारी वर्तमान भूमिका को स्पष्ट करता है और हमारे वर्तमान काल को प्रतिज्ञापित  करता है । भारत के संविधान से प्राप्त अधिकारो के अनु़रुप हम लेखापरीक्षा एवं लेखाकरण के उच्चतम मानको द्वारा उत्तरदायित्व,पारदर्षिता एव कुशल प्रशासन को प्रोत्साहित करते है तथा हमारे हितधारको,विधायिका ,कार्यपालिका एवं जनता को  विश्वास  दिलाते है कि सार्वजनिक धन का उपयोग निपुणता से एवं निर्धारित प्रयोजन के लिए किया जा रहा है।

मूल  सिद्धांत

हमारे मूल सिद्धांत  हमारे द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों के लिए मार्गदर्शक प्रकाशस्तंभ हैं और हमारे कार्यनिष्पादन,स्वतंत्रता,वस्तुनिष्ठता,अखंडता,विश्वसनीयता,पेशेवर,उत्कृष्टता,पारदर्शिता,सकारात्मक दृष्टिकोण की परख के लिए मानदंड निर्धारित करता है।

Back to Top