• नामः- श्री सुनील कुमार शर्मा
  • नियुक्ति दिनांकः-28-12-2015
  • शिक्षा- बी.टेक.
  • श्री सुनील कुमार शर्मा 2014 बैच के आई ए एण्ड ए एस अधिकारी है,जो वर्तमान में कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II)म.प्र.,भोपाल में वरिष्ठ उप महालेखाकार (ले.प.प्र.स.-2) के पद पर कार्यरत है। इसके पहले वे O/o Principal Director of Audit (Infrastructure), New Delhi में  Director (Road, Transport and Highways) के पद पर नियुक्त थे । उन्होने इस कार्यालय में 16.08.2023 में कार्यग्रहण किया था।

 

 

 

  • नाम:- श्री  केविन टॉम्स स्करिया
  • नियुक्ति दिनांक:- 12-10-2020
  • शिक्षा:- B Tech
  • श्री  केविन टॉम्स स्करिया 2020 बैच के आई ए एंड ए एस अधिकारी है । वह एनआईटी, कैलीकट से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीन्यरिंग से बी.टेक. स्नातक है । वह वर्तमान में कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II)म.प्र.,भोपाल में उपमहालेखाकार (ले.प.प्र.स.-2) के पद पर कार्यरत है । उन्होने इस कार्यालय में 10.01.2023 को कार्यग्रहण किया था । पूर्व में वह सीएजी मुख्यालय दिल्ली में असिस्टेंट डायरेक्टर (रिपोर्ट सेंट्रल) के पद पर कार्य कर चुके है ।

 

 

 

  • नामः-श्री सुरेश कुमार
  • नियुक्ति दिनांकः-24.02.2023
  • शिक्षा- बी.कॉम एवं एम.ए. (अर्थशास्त्र)
  • श्री सुरेश कुमार 2021 बैच के आई ए एण्ड ए एस अधिकारी है,जो वर्तमान में कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II)म.प्र.,भोपाल में उप महालेखाकार (ले.प.प्र.स.-3) के पद पर कार्यरत है। उन्होने इस कार्यालय में 01.05.2023 को कार्यग्रहण किया था।

 

 

 

  • नामः- श्री अजय यशवंत व. 
  • नियुक्ति दिनांकः-11-12-2017
  • शिक्षा - बी.टेक. प्रोडक्शन
  • श्री अजय यशवंत व. 2017 बैच के आई ए एण्ड ए एस अधिकारी है,जो वर्तमान में कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II,)म.प्र.,भोपाल में उप महालेखाकार (ले.प.प्र.स.-4) के पद पर कार्यरत है। उन्होने इस कार्यालय में 30.08.2019 में कार्यग्रहण किया था।वह एन आई टी त्रिची मेजरिंग प्रोडक्शन इंजीनियरिंग से 2015 बैच के बी.टेक. स्नातक है।

 

 

 

Back to Top