इस कार्यालय का मुख्यालय,जिसका नेतृत्व महालेखाकार करते हैं, 53 ”अरेरा हिल्स“ भोपाल में स्थित है जबकि शाखा कार्यालय ग्वालियर ”लेखा भवन“ ग्वालियर में स्थित हैं। कार्यालय का पुर्नगठन जून-जुलाई 2013 में तब हुआ था जब आर्थिक क्षेत्र-2 एवं आर्थिक क्षेत्र-3 स्कंधो को ग्वालियर कार्यालय से भोपाल एवं पुनः जुलाई-अगस्त 2014 में राजस्व क्षेत्र लेखापरीक्षा स्कंधो को ग्वालियर से भोपाल स्थानांतरित कर दिया गया था।कार्यालय का फिर से पुर्नगठन जून-जुलाई 2020 में किया गया (था) तथा लेखापरीक्षा प्रबंधन समूहों (ले.प्र.स.) की अवधारणा पेश की गई। राज्य कार्यालयो के पुर्नगठन के उपरांत इस कार्यालय को पर्यावरण,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार ( लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-1),शहरी स्थानीय निकायों,परिवहन,संस्कृति एवं पर्यटन( लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-2),राज्य,वित्त,उद्योगो एवं वाणिज्य ( लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-3),लोक निर्माण उर्जा और विद्युत ( लेखापरीक्षा प्रबंधन समूह-4),के लेखारीक्षा का कार्य सौंपा गया।इन समूहो के अंतर्गत विभागो की लेखापरीक्षा में राज्य सरकार के विभागो के प्रशासनिक कार्यालयों, ( की लेखापरीक्षा ) इसके अधीनस्थ कार्यालयों,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो,स्थानीय निकायों एवं विभागों के प्रशासनिक नियंत्रण के स्वायत्त निकायों की लेखापरीक्षा शामिल हैं।

Back to Top