श्री बेंजामिन करुणाकरण

वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रवेश, एएमजी- I और III)

बेंजामिन करुणाकरण एक भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (IA&AS) 2012 के बैच के अधिकारी है । उन्होंने दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), मेघालय में उप महालेखाकार (राजस्व) के रूप में पदभार ग्रहण किया । वर्तमान में कार्यरत से पूर्व उन्होंने कार्यालय महालेखाकार (लेखापरीक्षा), कोहिमा में उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा) और उप महालेखाकार (लेखापरीक्षा) पांडिचेरी के रूप में कार्य किया है । उन्होंने अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और लंदन विश्वविद्यालय के ओरिएंटल और अफ्रीकी अध्ययन (एस.ओ.ए.एस.) स्कूल से पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट (पी.एफ.एम.) में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की, जहां वे एक शेवनिंग विद्वान (स्कॉलर) थे । सन् 2012 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने लार्सन एंड टुब्रो (एल. एण्ड टी.) लिमिटेड और पी.एस.यू. उद्यम भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में एक इंजीनियर के रूप में कार्य किया।/p>

वह एक उत्साही शास्त्रीय संगीत हैं और शास्त्रीय गिटार बजाते है । वे सन् 2010 और 2014 के बीच मद्रास गिटार स्थापत्य कला विशिष्ट ग्रूप के पूर्व सदस्य रह चुके है ।

Back to Top