अनुपालन
हिमाचल प्रदेश

31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का अनुपालन लेखापरीक्षा पर प्रतिवेदन हिमाचल प्रदेश सरकार वर्ष 2022 का प्रतिवेदन संख्या 4

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Wed 05 Apr, 2023
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि:
सरकार के प्रकार:
राज्य
क्षेत्र -

अवलोकन

इस प्रतिवेदन में राज्य सरकार के विभागों एवं उनके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की अनुपालन लेखापरीक्षा से उत्पन्न मामलों को सम्मिलित किया गया है। इस प्रतिवेदन का प्राथमिक उद्देश्य महत्वपूर्ण लेखापरीक्षा परिणामों को विधायिका के संज्ञान में लाना है। लेखापरीक्षा निष्कर्षों से कार्यपालिका को सुधारात्मक कार्रवाई करने, साथ ही संस्थानों के वित्तीय प्रबंधन में सुधार हेतु नीतियाँ एवं निर्देश बनाने में सक्षम बनने की आशा है, जो सुशासन में सहयोग देगा। 

यह प्रतिवेदन छः अध्यायों में सुनियोजित किया गया है, जो निम्नवत है :

  • अध्याय 1 में वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार की प्राप्ति व व्यय, लेखापरीक्षा का प्राधिकार, लेखापरीक्षा-क्षेत्राधिकार, लेखापरीक्षा योजना व उसका संचालन, विभिन्न लेखापरीक्षा उत्पाद यथा निरीक्षण प्रतिवेदन, स्वतंत्र टिप्पणियां/परिच्छेद तथा लेखापरीक्षा प्रतिवेदनों पर अनुवर्ती कार्यवाही की संक्षिप्त रूपरेखा समाविष्ट है।     
  • अध्याय 2 में वस्तु व सेवा कर के अंतर्गत ट्रांसिशनल क्रेडिट पर विषय विशिष्ट अनुपालन लेखापरीक्षा की टिप्पणियां समाविष्ट है।
  • अध्याय 3 में वस्तु व सेवा कर के अंतर्गत प्रतिदाय दावों की प्रक्रिया पर विषय विशिष्ट अनुपालन लेखापरीक्षा की टिप्पणियां समाविष्ट है।
  • अध्याय 4 में अग्निशमन सेवा विभाग की तत्परता पर विषय विशिष्ट अनुपालन लेखापरीक्षा की टिप्पणियां समाविष्ट है।
  • अध्याय 5 में अनुपालन लेखापरीक्षा से सम्बंधित स्वतंत्र टिप्पणियां समाविष्ट है।
  • अध्याय 6 में राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की अनुपालन लेखापरीक्षा से सम्बंधित स्वतंत्र टिप्पणियां समाविष्ट है।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें

Back to Top