हमारे बारे में
- भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक
- क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, मुंबई
- महानिदेशक क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान मुंबई
- दूरदृष्टि, उद्देश्य और नैतिक मूल्य
- संगठन की संरचना
- आधारिक संरचना
- ज्ञान केंद्र
- सूचना का अधिकार अधिनियम
- क्षेत्रीय सलाहकार समिति
- उपयोगकर्ता कार्यालय
- आंतरिक समितियाँ
अब्दुल रऊफ
महानिदेशक
श्री अब्दुल रौफ 1 अप्रैल 2021को मुंबई में क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान के महानिदेशक के रूप में शामिल हुए हैं । वे 1996 बैच की सीधी भर्ती IA & AS अधिकारी के रूप में विभाग में शामिल हुए। वे योग्यता से बी ई औद एम बी ए हैं । उनकी पिछली पोस्टिंग महालेखाकार (ले व ह), असम के रूप में थे। इससे पहले, वे क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, मुंबई में वर्ष 2012 वे 2016 तक प्रधान निदेशक थे । वह रोम, ब्राज़ील, सूडान में डबल्यू एफ पी तथा यू एन पी के ओ, हैती की ऑडिट के साथ जुड़े हुए थे ।