कार्यालय
नाम : मल्लाडी सिवा सुब्रहमण्यम, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
नियुक्ति की तिथि : 24.01.1994
अर्हताएं : बी.कॉम., बी.एल., ए.सी.एस., ए.सी.एम.ए., सी.आई.ए., सीआईएसए, सी.आई.एस.एम., एम.पी.ए., एम.फिल.
हमारे महानिदेशक के बारे में :
श्री मल्लाडी सिवा सुब्रहमण्यम भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने कार्यालय महानिदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा एवं पदेन सदस्य लेखापरीक्षा बोर्ड (अब जिसका नाम परिवर्तित कर महानिदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षक का कार्यालय, हैदराबाद कर दिया गया है) में 22 अप्रैल 2019 को महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वे वाणिज्य से स्नातक हैं। इसके अतिरिक्त उनके पास सी.आई.ए., सीआईएसए, सी.आई.एस.एम., बी.एल., ए.सी.एस., ए.सी.एम.ए., एम.पी.ए., एम.फिल. वृत्तिक अर्हताएं हैं। इस कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पूर्व, श्री मल्लाडी सिवा सुब्रहमण्यम प्रधान महालेखाकार (जी&एसएसए), पश्चिम बंगाल, कोलकाता में प्रधान महालेखाकार के पद पर कार्यरत थे। उनकी पूर्व तैनातियों में भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय, दिल्ली में प्रधान निदेशक (लेखापरीक्षा) एवं कार्यालय प्रधान महालेखाकार (सिविल लेखा), उड़ीसा, भुवनेश्वर में वरिष्ठ उप महालेखाकार के पद पर तैनाती सम्मिलित/शामिल हैं। वे मिनिस्ट्री ऑफ़ लीगल अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ सल्तनत ऑफ़ ओमान में विधिक एवं वित्तीय विशेषज्ञ के पद पर भी प्रतिनियुक्त रहे हैं। उन्होंने सरकार में विभिन्न पदों पर सेवा प्रदान की है। उन्होंने टीम लीडर के रूप में संयुक्त राष्ट्र लेखापरीक्षा असाइनमेंट भी किए हैं।
संपर्क विवरण: एसटीडी 040 23235131 पीएबीएक्स: 23230415,3315 फैक्स: 23231318
ई-मेल: pdcahyderabad[at]cag[dot]gov[dot]in, subrahmanyamMS[at]cag[dot]gov[dot]in