श्री एस वेल्लियंगिरी, भालेप तथा लेसे
प्रधान निदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा
श्री एस वेल्लियंगिरी, 2005 बैच के प्रधान निदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा ने चेन्नै में 12 अप्रैल 2023 को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व आप महालेखाकार (ले एवं हक), त्रिपुरा के रुप में कार्यरत थे। आपने आर्ट्स में मार्स्टर्स किए है।