मेन्यू

एसोसाई के साथ संबंध

1978 में स्‍थापित सर्वोच्‍च लेखापरीक्षा संस्‍थानों का एशियन संगठन (एसोसाई)(www.asosai.org)External website that opens in a new window इंटोसाई के सात क्षेत्रीय कार्यकारी समूहों में से एक है। भारत एसोसाई का एक चार्टर सदस्‍य है। 2012-2015 तक भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक एसोसाई के अध्‍यक्ष थे। भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक 2018 तक एसोसाई के संचालन मंडल में है।.

एसोसाई जर्नल

सरकारी लेखापरीक्षा के एसोसाई जर्नल के संपादक के रूप में, हम वर्ष में दो बार एसोसाई जर्नल को प्रकाशित करते हैं। जर्नल को (www.asosaijournal.org)External website that opens in a new windowपर देखा जा सकता है।

एसोसाई अनुसंधान परियोजना (एआरपी)

एसोसार्इ द्वारा अभी तक की गई सभी दस अनुसंधान परियोजनाओं में भारत के नियंत्रक-महा लेखापरीक्षक ने महत्त्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। ‘सार्वजनिक निजी साझेदारी व्‍यवस्‍थाओं की लेखापरीक्षा’ और ‘जोखिम आधारित लेखापरीक्षा योजनाओं के विकास के तरीकों’ पर 11वीं एसोसाई अनुसंधान परियोजना प्रगति में है और साई इंडिया सक्रिय रूप से इसमें भाग ले रहा है।