मेन्यू

ऑडिट रिपोर्ट

अनुपालन
Rajasthan

भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का प्रतिवेदन 31 मार्च 2020 को समाप्त हुये वर्ष के लिए (अनुपालन लेखापरीक्षा)- राजस्थान सरकार (वर्ष 2021 का प्रतिवेदन संख्या 7)

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Fri 11 Mar, 2022
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि
सरकार के प्रकार
राज्य
क्षेत्र पर्यावरण एवं सतत विकास,विज्ञान एवं तकनीक,उद्योग एवं वाणिज्य,बिजली एवं ऊर्जा,परिवहन एवं इंफ्ररास्ट्राकचर,कर एवं शुल्क

अवलोकन

भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के इस प्रतिवेदन में राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों की अनुपालन लेखापरीक्षा से संबंधित मुख्य लेखापरीक्षा निष्कर्ष सम्मिलित है ।

इस प्रतिवेदन के दो भाग है:

भाग-1 में राजस्थान सरकार के परिवहन, खान एवं भू-विज्ञान, वन, उद्योग एवं लोक निर्माण विभागों की लेखापरीक्षा के दौरान पाये गये लेखापरीक्षा आक्षेप सम्मिलित
हैं ।

भाग-2 में राज्य के राजकीय उपक्रमों के व्यय से संबंधित लेखापरीक्षा आक्षेप सम्मिलित हैं ।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें