मेन्यू

ऑडिट रिपोर्ट

अनुपालन निष्‍पादन
Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश सरकार - वर्ष 2021 का प्रतिवेदन संख्या 1 - 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पर लेखापरीक्षा प्रतिवेदन

दिनांक जिस पर रिपोर्ट की गई है:
Fri 13 Aug, 2021
शासन को रिपोर्ट भेजने की तिथि
सरकार के प्रकार
राज्य
क्षेत्र बिजली एवं ऊर्जा,परिवहन एवं इंफ्ररास्ट्राकचर,कर एवं शुल्क

अवलोकन

३१ मार्च २०१९ को समाप्त हुए वर्ष के लिए भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम पर लेखापरीक्षा प्रतिवेदन

इस प्रतिवेदन में दो भाग सम्मिलित है।

भाग 'क' में राज्य में राजस्व संग्रहण का अवलोकन समाविष्ट हैं, जिसमे दो अध्याय सम्मिलित हैं।

अध्याय - १ : सामान्य एवं अध्याय - २ : अनुपालना लेखापरीक्षा  (राजस्व क्षेत्र) में बिक्री और व्यापार पर कर/मूल्य वर्धित कर, राज्य आबकारी, स्टाम्प शुल्क, वाहन, माल व यात्री कर तथा वन प्राप्तियों से सम्बंधित अनुपालना लेखापरीक्षा समाविष्ट है। प्रतिवेदन का कुल राजस्व ₹ १७३.६३ करोड़ है। 

भाग 'ख' में राज्य में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का अवलोकन समाविष्ट हैं, जिसमे तीन अध्याय (३ से ५) सम्मिलित हैं।

अध्याय - ३: परिचय, अध्याय - ४: राज्य के विद्युत् क्षेत्र के उपक्रमों की कार्यपद्धति एवं अध्याय-५: राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (विद्युत् क्षेत्र के अतिरिक्त) की कार्यपद्धति से सम्बंधित अनुपालना लेखापरीक्षा समाविष्ट हैं। इस भाग में ₹ ४३७.१७ करोड़ के स्कूल वित्तीय निहितार्थ युक्त १० परिच्छेद समाविष्ट हैं।

ऑडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें