यह कार्यालय कोषागारों/उपकोषागारों के निरीक्षण के सुगमता पूर्वक एवं नियमानुसार वार्षिक चक्र को पूर्ण करने  हेतु निम्नलिखित कार्यो के लिये उत्तरदायी हैः-

  • निरीक्षण दलों का गठन करना ।
  • निरीक्षण तारीखों की सूचना से सम्बन्धित इकाईयों एवं उनके उच्च अधिकारियों को अवगत कराना।
  • 79 कोषागारों एवं 209 उपकोषागारों का निरीक्षण करना, तथा प्राप्त रिपोर्टो के आधार पर उनका अनुपालन कराना, कोषागारों एवं उपकोषागारों से प्राप्त अनुपालन आख्या का प्राप्त साक्ष्यों से मिलान करना तदुपरान्त प्रस्तरों का निस्तारण करना।
  • निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों एवं त्रुटियोंके आधार पर वार्षिक समीक्षा आख्या तैयार करवाना तथा उसे उत्तर प्रदेश शासन के वित्त विभाग एवं निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश लखनऊ को कमियों से अवगत कराना ।