श्री अभिषेक सिंह

महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी )- प्रथम 
फ़ोन नंबर : 0532-2423522
ईमेल : agaeuttarpradesh1@cag.gov.in
कार्यभार ग्रहण तिथि – 11-10-2023

 

उन्होंने वर्ष 2002 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश से वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर किया। वह वर्ष 2007 में नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट, शिमला में परिवीक्षाधीन व्यक्ति के रूप में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा में शामिल हुए और वर्ष 2009 में अपना विभागीय प्रशिक्षण पूरा किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महालेखाकार (ए एंड ई)-I, उत्तर प्रदेश के कार्यालय में सहायक महालेखाकार के रूप में अगस्त 2009 से अगस्त 2010 तक की। वह उप महालेखाकार के पद पर तैनात थे। अगस्त 2010 से अप्रैल 2011 तक कार्यालय महालेखाकार (सी एंड आरए), उत्तर प्रदेश में और राज्य सरकार की प्राप्तियों का ऑडिट किया। वाणिज्यिक कर, राज्य उत्पाद शुल्क, स्टांप और पंजीकरण, मनोरंजन कर आदि। अप्रैल 2011 से अप्रैल 2012 के बीच उन्होंने प्रधान महालेखाकार (जी एंड एसएसए), उत्तर प्रदेश के कार्यालय में उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया। सितंबर 2012 से जून 2015 के बीच उन्होंने कार्यालय महालेखाकार (ए एंड ई)-II, उत्तर प्रदेश में उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया। जुलाई 2015 से अप्रैल 2016 के बीच उन्होंने कार्यालय महालेखाकार (ए&ई)-II, उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया। अप्रैल 2016 से अप्रैल 2020 के बीच उन्होंने महानिदेशक ऑडिट (आर्थिक और सेवा मंत्रालय), नई दिल्ली के कार्यालय में निदेशक एएमजी-IV के रूप में कार्य किया और केंद्रीय मंत्रालयों जैसे सड़क परिवहन और राजमार्ग, खान और खनिज, इस्पात क्षेत्र आदि के ऑडिट की देखभाल की। एजी (ऑडिट-II) यूपी लखनऊ में अपने कार्यकाल के दौरान वह कार्यालय प्रशासन के प्रभार के अलावा पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, यूपीआरएनएन, यूपीबीसीयू आदि के ऑडिट से जुड़े थे। वह यूनिसेफ, ओसीएचए आदि जैसी विभिन्न संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के ऑडिट कार्यों में लगे रहे और नेपाल, चीन, म्यांमार, इंडोनेशिया, केन्या, इथियोपिया आदि जैसे विभिन्न देशों का दौरा किया। उन्होंने बर्कले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में प्रबंधन विकास कार्यक्रम में भी भाग लिया और इंडो-चाइना यंग ऑडिटर्स फोरम में भी भाग लिया।

आपने माह जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज में  महालेखाकार के पद पर कार्य किया । आपने 11-10-2023 को महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) – प्रथम, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के कार्यालय में महालेखाकार के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है।