सूचना का आधिकार

यहाँ दी गयी सूचनाए २०, सरोजनी नायडू मार्ग, इलाहबाद पर स्थित महालेखकार (ळेखा0 एवं हक0)कार्यालय से संबन्धित है |यह कार्यालय भारत के नियंत्रक- महालेखाकार जिसका मुख्यालय १०, बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर स्थित है, के क्षेत्रीय कार्यालयो में से एक है |मुख्यालय की सूचना का आधिकार अधिनियम से संबंधित सूचनाए http://www.cag.gov.in पर उपलब्ध है

इस अधिनियम के अंतर्गत्त कर्तव्यो का निर्वहन करने में सहयता के लिए महालेखाकार ने उप महालेखाकार(प्रशासन) को जन सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है |

सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अपेक्षाएं

संगठनात्मक


'' श्रेणी के '' श्रेणी तक के वेतन का समय मान

बजट

नागरिक चार्टर

'नागरिक चार्टर' की त्रेमसिक रिपोर्ट का प्रारूप

मुख्य सूचना अधिकारी का नाम एवं उस प्राधिकारी का नाम
जिसके
पक्ष मे सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शुल्क जमा किया जाना है |