हमारे बारे में
श्री उदय शंकर प्रसाद, महानिदेशक
क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, कोलकाता
श्री उदय शंकर प्रसाद, भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा (IAAS) के 1997 बैच के अधिकारी है, उन्होंने 30.01.2025 को RCB&KI, कोलकाता का कार्यभार ग्रहण किया है।
श्री प्रसाद को 26 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव लेखा और लेखा परीक्षा के विविध क्षेत्रों में प्राप्त है। उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर (M.A.) किया है और भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C&AG) संस्थान में विभिन्न वरिष्ठ प्रबंधकीय पदों का कार्यभार संभाला है।
उनका कार्यकाल विभिन्न कार्य केंद्रों में वरिष्ठ प्रबंधन भूमिकाओं तक विस्तारित रहा है, साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय असाइनमेंट भी पूरे किए हैं, जैसे:
✅ जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ऑडिट का नेतृत्व
✅ इज़राइल, अफगानिस्तान, मिस्र और लीबिया में दूतावास लेखा परीक्षाएं।