क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, कोलकाता
सुश्री निरमलामति मैस्नाम, भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा सेवा (IA&AS) की 2008 बैच की अधिकारी हैं तथा कोलकाता विश्वविद्यालय से दर्शन पर पी.एच.डी. प्राप्त हैं। उन्होंने 29 अक्टूबर 2025 से प्रधान निदेशक, क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान (RCBKI), कोलकाता का पदभार ग्रहण किया है।