मुख्यालय ने निर्णय लिया कि प्रत्येक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान की एक क्षेत्रीय सलाहकार समिति होगी | समिति प्रशिक्षण और क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान की अन्य गतिविधियों का समन्वय करेगी | समिति प्रशिक्षण कार्यक्रमों के मूल्यांकन और अतिथि संकाय के चयन व्यवस्था को मजबूत बनाने के अलावा, क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ प्रभावी संपर्क को बढ़ावा देने आदि को बढ़ावा देगी | समिति वरिष्ठतम सदस्य उपस्थित की अध्यक्षता में आवश्यक के रूप में मिलेंगी, लेकिन अधिक से अधिक वर्ष में 3 बार |

क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, जम्मू की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की संरचना निम्नानुसार है:-

  • अपर उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक / महानिदेशक, नेशनल एकेडमी लेखापरीक्षा और लेखा, शिमला
  • प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), पंजाब
  • प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा), हिमाचल प्रदेश
  • महानिदेशक, लेखा परीक्षा रक्षा सेवाएँ, नई दिल्ली
  • महानिदेशक लेखा परीक्षा रक्षा सेवाएँ, चंडीगढ़
  • महानिदेशक लेखा परीक्षा (केन्द्रीय), चंडीगढ़
  • प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), हरियाणा
  • महालेखाकार (लेखा परीक्षा), जम्मू व कश्मीर ऐंव लद्दाख 
  • महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), हिमाचल प्रदेश
  • महालेखाकार (लेखा परीक्षा), हरियाणा
  • महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), पंजाब
  • महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), जम्मू व कश्मीर
  • मुख्यालय से प्रतिनिधि
  • महानिदेशक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, जम्मू (सदस्य सचिव)