क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, हैदराबाद जुलाई 2018 में स्थापित किया गया था एवं यह महालेखाकार कार्यालय परिसर के ‘सी’ ब्लॉक, तृतीय तल में स्थित है। क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान प्रबंध निदेशक के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन है। यह भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग के उन्नीस कार्यालयों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करता है, जैसा कि निम्न वर्णित है।

क्र.सं. कार्यालय के नाम
1 प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा), आंध्र प्रदेश, अमरावती,
2 महालेखाकार (लेखापरीक्षा), तेलंगाना, हैदराबाद
3 प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा - I), कर्नाटक, बेंगलूरु
4 महालेखाकार (लेखापरीक्षा - II), कर्नाटक, बेंगलूरु
5 प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), आंध्र प्रदेश, अमरावती,
6 महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), तेलंगाना, हैदराबाद
7 प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कर्नाटक, बेंगलूरु
8 महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), हैदराबाद
9 प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), बेंगलूरु
10 महानिदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा एवं पदेन सदस्य लेखापरीक्षा बोर्ड हैदराबाद
11 प्रधान निदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा एवं पदेन सदस्य लेखापरीक्षा बोर्ड बेंगलूरु
12 प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (दक्षिण मध्य रेलवे), सिंकदराबाद
13 प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (दक्षिण पश्चिम रेलवे), हुबली, कर्नाटक
14 लेखापरीक्षा निदेशक (वित्त एवं संचार) हैदराबाद
15 लेखापरीक्षा निदेशक (वित्त एवं संचार) बेंगलूरु
16 लेखापरीक्षा निदेशक, पर्यावरण और वैज्ञानिक विभाग, बेंगलुरु
17 लेखापरीक्षा निदेशक, वायु सेना बेंगलुरु
18 लेखापरीक्षा निदेशक, नौ-सेना, मुंबई शाखा विशाखापट्टनम्
19 कार्यालय प्रधान निदेशक लेखा परीक्षा (कृषि, खाद्य और जल संसाधन) नई दिल्ली, शाखा चेन्नई

क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान का उद्देश्य इसके प्रयोगकर्ता कार्यालयों के सदस्यों के कार्य ज्ञान एवं कौशल स्तरों को विकसित एवं उन्नत करना है। हमारा उद्देश्य प्रयोगकर्ता कार्यालयों की प्राथमिकता के अनुसार उनके वार्षिक कार्य योजना एवं लक्ष्य समूहों द्वारा निष्पादित किए जाने हेतु विशिष्ट कार्यों के संदर्भ में विशेष प्रशिक्षण निर्धारित करना है। क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान निम्न हेतु प्रतिबद्ध हैः

  • कर्मचारियों को ज्ञान एवं प्रयोग के उच्च अवस्था में रखना।
  • मानव संसाधन के बेहतर प्रयोग में सहायता करना।
  • संस्थान में शिक्षा संस्कृति का निर्माण करना।

क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान सामान्य और ईडीपी पाठ्यक्रम संचालित करता है। इनका विवरण वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर में परिलक्षित है। इसके अतिरिक्त, लघु अवधि के विशेष/आवश्यकतानुरूप पाठ्यक्रम बनाए एवं दिए जाते हैं, जो स्पष्ट रूप से परिभाषित शिक्षण उद्देश्यों के साथ एक कार्यालय के लिए विशिष्ट आवश्यक प्रशिक्षण को पूर्ण करते हैं और प्रतिभागियों के कार्यक्रम के लिए प्रासंगिक है। क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान संस्थान, सीधी भर्ती वाले स.ले.प.अ. के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण भी प्रदान करता है।