क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान केंद्र, बेंगलूरु दो क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है, इसके अलावा भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के दस क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान भी हैं। यह प्रशिक्षण केंद्र कर्नाटक में स्थित भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 9 उपयोगकर्ता कार्यालयों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करता है। क्षेत्रीय क्षमता निर्माण एवं ज्ञान केंद्र, बेंगलूरु को वित्तीय लेखापरीक्षा और  स्वायत्त निकायों का लेखापरीक्षा के क्षेत्र में ज्ञान संसाधन केंद्र के रूप में पहचाना गया है। भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक द्वारा अधिसूचित एक क्षेत्रीय सलाहकार समिति (RAC) प्रशिक्षण केंद्र को वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तय करने की सलाह देती है। इस केंद्र का प्रशासनिक नियंत्रण कार्यालय प्रधान निदेशक ऑडिट (केंद्रीय), बेंगलूरु के पास है।