हमारे बारे में
क्षेत्रीय सलाहकार समिति क्षेत्रीय सलाहकार समिति आरसीबी और केसी बेंगलुरु की प्रशिक्षण गतिविधियों की देखरेख करती है। समिति की संरचना भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा समय-समय पर अधिसूचित के अनुसार निम्नानुसार है:
महानिदेशक/प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, दक्षिण पश्चिम रेलवे, हुबली, कर्नाटक
प्रधान महालेखाकार/महालेखाकार (लेखापरीक्षा - II), कर्नाटक, बेंगलुरु
प्रधान महालेखाकार/महालेखाकार (लेखापरीक्षा - I), कर्नाटक, बेंगलुरु
प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा, रक्षा-वाणिज्यिक, बेंगलुरु
प्रधान महालेखाकार/महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), कर्नाटक, बेंगलुरु
महानिदेशक/प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय), बेंगलुरु
निदेशक/उप निदेशक लेखापरीक्षा, वित्त एवं संचार लेखापरीक्षा कार्यालय, बेंगलुरु
निदेशक/उप निदेशक लेखापरीक्षा, वायु सेना, कर्नाटक, बेंगलुरु
निदेशक/उपनिदेशक लेखापरीक्षा, वैज्ञानिक विभाग, बेंगलुरु
बैठक में उपस्थित सबसे वरिष्ठ सदस्य की अध्यक्षता में समिति की बैठक होती है और आरसीबीएंडकेसी, बेंगलुरु के प्रधान निदेशक क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठकों के सचिव होते हैं।
सभी उपयोगकर्ता कार्यालयों के साथ वार्षिक आरएसी बैठक 20 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी।