इस कार्यालय में कुल 9 अनुभागों के साथ 4 मंडल लेखा परीक्षा कार्यालय (जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में स्थित हैं), 2 ट्रैफिक लेखा परीक्षा कार्यालय (अजमेर व जोधपुर में स्थित है), 4 LAP (अजमेर, जोधपुर, बीकानेर तथा जयपुर (रेलवे विधुतीकरण) में स्थित है) और एक निर्माण लेखा परीक्षा कार्यालय (जयपुर में स्थित) है। *
* नोट: ये रेजिडेंट (स्थानीय) लेखापरीक्षा दल हैं न कि शाखा कार्यालय