उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर कार्यालय की प्राप्ति और व्यय की लेखा परीक्षा के लिए प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा जिम्मेदार है। उ.प. रेलवे कार्यालयों का गठन 2002 में चार मंडलों (जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर), तीन निर्माण कार्यालय (जयपुर, जोधपुर और बीकानेर), तीन कार्यशाला कार्यालय (अजमेर, जोधपुर और बीकानेर) और दो यातायात कार्यालयों (अजमेर और जोधपुर) के साथ हुआ था। । ये सभी कार्यालय प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा के लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं।
- होम
- हमारे बारे में
- कार्य
- संसाधन
- यात्रा कार्यक्रम
- प्रकाशन और रिपोर्ट
- संपर्क करे
- कर्मचारियों के लिए