केंद्र के बारे में
सुश्री मीना बिष्ट, IAAS
सुश्री मीना बिष्ट 2012 बैच की भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (IA&AS) अधिकारी हैं। उन्होंने बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (M.B.B.S) किया है।
वह जुलाई 2025 में इस कार्यालय में शामिल हुईं। वर्तमान में वह निदेशक (प्रशिक्षण एवं अनुसंधान) के पद पर कार्यरत हैं।
इस कार्यालय से पहले, उन्होंने महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), राजस्थान, जयपुर कार्यालय में वरिष्ठ उप महालेखाकार (प्रशासन) के पद पर,
देहरादून स्थित महानिदेशक लेखा परीक्षा (वायुसेना), नई दिल्ली कार्यालय में निदेशक के पद पर,
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (G&SSA-IV),राजस्थान,जयपुर में वरिष्ठ उप महालेखाकार (G&SSA-IV) के पद पर और
चंडीगढ़ स्थित प्रधान महालेखाकार (A&E), हरियाणा कार्यालय में उप महालेखाकार के रूप में कार्य किया है।
श्री हरीश खुराना, IAAS
श्री हरीश खुराना 2021 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएंडएएस) अधिकारी हैं। उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर (एम.कॉम) किया है। उन्होंने अप्रैल 2025 में इस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। वे वर्तमान में उप निदेशक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत हैं। इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने से पहले, वे महानिदेशक लेखा परीक्षा (केंद्रीय प्राप्ति), नई दिल्ली में उप महालेखाकार के पद पर कार्यरत थे।