समूह अधिकारियों की प्रोफाइल
श्री पुष्पेंद्र गहलोत आई ए एंड ए एस
उप निदेशक (प्रत्यक्ष कर)
श्री पुष्पेंद्र गहलोत भारतीय लेखापरीक्षा और लेखा सेवा (आई ए एंड ए एस) के 2020 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से सिविल अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय) का कार्यालय, बेंगलूरु में उप निदेशक (प्रत्यक्ष कर) के पद पर नियुक्त हैं। 02 जनवरी 2023 को उन्होंने यह कार्यभार ग्रहण किया। उनपर आयकर विभाग (कर्नाटक एवं गोवा) की अनुपालन, वित्तीय एवं निष्पादन लेखापरीक्षा का दायित्व है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, बेंगलूरु के उप निदेशक का कार्यभार भी उनमें निहित है।
इस कार्यालय में कार्य ग्रहण करने से पूर्व वे भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यालय, नई दिल्ली में सहायक निदेशक (सरकारी लेखे) के पद पर नियुक्त थे।