राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार बोर्ड (एस.ए.ए.बी.) 
यह कार्यालय गत 2009 से महालेखाकार कार्यालय (सा.एवं सा.क्षे.ले.प.) से एस.ए.ए.बी. बैठक (केन्द्रीय स्तर पर होने वाले सलाहकार बोर्ड जिसकी अध्यक्षता सी.एंड जी द्वारा की जाती है) का आयोजन किया जाता है।
इस सांविधानिक निकाय का निर्माण राज्य स्तर पर किया गया ताकि वरिष्ठ प्रबंधन एवं विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञ वृत्तिकों को एक मंच मिल सके। लेखापरीक्षा  सलाहकार बोर्ड, भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के सांविधिक शासनादेश एवं संविधान के रूपरेखा के अधीन लेखापरीक्षा पद्धति एवं तकनीक संबंधित सलाह के साथ विस्तृत सूचना सहित संभावना, प्राथमिकता, लेखापरीक्षा से संबंधित मामलों पर सलाह का प्रावधान करता है।


वर्तमान बोर्ड में निम्नलिखित सम्मानित सदस्यों को बाध्य सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है-


सुश्री शुभश्री दास– निदेशक, सामाजिक विकास संस्थान
डॉ. अरविंद बेहेरा– पूर्व आई.ए.एस. अफसर, ओड़िशा कैडर
प्रो. (डॉ.) एस.एन. मिश्र– पूर्व प्र.सी.डी.ए.(नेवी)
प्रो. (डॉ.) वासुदेव झातोई –पूर्व अध्यक्ष, उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओड़िशा
सी.ए. सुज्ञान कुमार साहू – चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट
इ.आर. जानकी वल्लभ महापात्र – पूर्व मुख्य अभियंता एवं प्रबंध निदेशक, ओ.सी.सी. लिमिटेड
डॉ. लाला अश्विनी कुमार सिंह – वन्यजीव पर ‘सक्रिय’ शोधकर्ता
श्री रवि दास – वरिष्ठ पत्रकार
डॉ.(प्रो.) सैमसन महाराणा –पूर्व विभागाध्यक्ष, उत्कल विश्वविद्यालय एवं राज्य वित्त आयोग के पूर्व सदस्य
डॉ. एन.डी.मोहांति – पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, ओड़िशा अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र

 

Back to Top