श्री अतुल प्रकाश, आई. ए. एंड ए. एस.
महालेखाकार
श्री अतुल प्रकाश, भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा (आई. ए. एंड ए. एस.) के 2006 बैच के अधिकारी हैं । आपने दिनांक 06 जनवरी 2025 को महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), ओडिशा के रूप में पदभार ग्रहण किया । महालेखाकार (लेखापरीक्षा-II), ओडिशा के पदभार से पूर्व, आप महालेखाकार (ले. एवं हक.), पश्चिम बंगाल के रूप में कार्यरत रहे हैं ।
आपने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट, केरल (2001) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (ईईई) में बी.टेक (ऑनर्स) किया है ।
आपको सामाजिक, आर्थिक और सामान्य क्षेत्रों, सार्वजनिक उपक्रमों के साथ-साथ प्रशासन क्षेत्र की लेखापरीक्षा का व्यापक ज्ञान है । आपने अगस्त 2001 से 2004 तक एमएनसी (MNC) लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सेक्टर (ईपीसी बिजनेस) में कार्य किया हैं। आप नागालैंड, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों के साथ-साथ भारत संघ की विभिन्न निष्पादन लेखापरीक्षाओं में सम्मिलित रहे हैं । आपने महानिदेशक लेखापरीक्षा (केंद्रीय व्यय) में वित्त और विनियोग खातों का सर्टिफिकेशन ऑडिट किया और कई मंत्रालयों जैसे विदेश मंत्रालय, एससी, एसटी, गृह, श्रम, वित्त, सूचना और प्रसारण आदि का लेखापरीक्षण का कार्य भी संभाला है ।
आपने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मिशन/पोस्ट/पीएसयू के विभिन्न दूतावासों के लेखापरीक्षण और संयुक्त राष्ट्र असाइनमेंट में योगदान दिया हैं जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) एजेंसियों का लेखापरीक्षण शामिल है।