ए.एम.जी.-III को 3 प्रकार की लेखा परीक्षा का कार्य सौंपा गया है:-

अनुपालन लेखा परीक्षा

अनुपालन लेखा परीक्षा स्वतंत्र मूल्यांकन है कि यदि दी गयी विषय वस्तु का उपयुक्त प्राधिकारी के अनुसार अनुपालना की जा रही है, इसे मापदंड के रूप में जाना जाता है I अनुपालन लेखा परीक्षा में यह मूल्यांकन किया जाता है कि लेखा परीक्षित इकाई द्वारा नियंत्रित प्राधिकारी की गतिविधियाँ जैसे वित्तीय लेन-देन तथा पूर्ण रूप से जानकारी का अनुपालन आदि का निष्पादन हो रहा हो I

वित्तीय लेखा परीक्षा

वित्तीय विवरणियो की लेखा परीक्षा का उद्देश्य वित्तीय विवरणियो में उपयोगकर्ताओ का विश्वास बढाना है I यह लेखा परीक्षक द्वारा विचार की गयी अभिव्यक्ति से प्राप्त किया जाता है कि वित्तीय विवरणियाँ, प्रयोज्य वित्तीय रिपोर्टिंग तंत्र के अनुसार ही तैयार की जा रही हैं या वित्तीय विवरणियाँ,  निष्पक्ष वित्तीय रिपोर्टिंग तंत्र के अनुसार ही तैयार की जा रही हैं, या समग्र प्रकार से निष्पक्ष वित्तीय विवरणियाँ प्रस्तुत की जा रही हैं या उस तंत्र के अनुसार सत्य या उचित प्रकार से प्रायोजित की जा रही हैं I

निष्पादन लेखा परीक्षा

निष्पादन लेखा परीक्षा एक स्वतंत्र, विषयनिष्ठ एवं विश्वसनीय परीक्षण है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, प्रणाली, संचालन, कार्यक्रम, गतिविधियाँ या संगठन, अर्थव्यवस्था, क्षमता व प्रभावशीलता के सिद्धांतों के अनुसार परिचालन कर रहे हैं I निष्पादन लेखा परीक्षा का मुख्य उद्देश्य किफ़ायती, प्रभावी तथा कुशल शासन को रचनात्मक रूप से बढ़ावा देना है I यह जवाबदेही तथा पारदर्शिता में भी योगदान देना हैI

Back to Top