प्रशासन
प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) का कार्यालय,
तेलंगाना, हैदराबाद - 500004
सं-म.ले.(ले.प.) ते.रा./प्रशा.I/तैनाती/फ़ा.-95/2019-20 दिनांकः 28.01.2020
कार्यालय आदेश सं.10
प्रधान महालेखाकार/तेलंगाना ने सभी समूह “ख” एवं “ग” स्टाफ के स्थानांतरण तथा तैनाती हेतु अंत:/अंतर्कार्यालय स्थानांतरण एवं तैनाती बोर्ड का पुनर्गठन किया है । इस कार्यालय में पुनर्गठित बोर्ड का विवरण निम्नानुसार है –
बोर्ड का नाम |
कार्यक्षेत्र |
सदस्य |
स्वीकृति प्राधिकारी |
अंतर्कार्यालय स्थानांतरण एवं तैनाती बोर्ड (लेखापरीक्षा तेलंगाना) |
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ले.प.) तेलंगाना एवं कार्यालय प्र.नि.ले.प.(कें.) के मध्य समूह “ख” एवं समूह “ग” संवर्ग में स्टाफ का स्थानांतरण एवं तैनाती |
1.व.उपमहालेखाकार/उपमहालेखाकार(प्रशा.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय 2.निदेशक/उपनिदेशक (प्रशासन)- प्र.नि.ले.प.(कें.)का कार्यालय, हैदराबाद 3.व.उपमहालेखाकार/उपमहालेखाकार(रा.क्षे.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय
|
प्रधान महालेखाकार (ले.प.) तेलंगाना (संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी ) |
समूह “ख” अधिकारियों (राजपत्रित) के लिए अंत:/अंतर्कार्यालय स्थानांतरण एवं तैनाती बोर्ड - प्रधान महालेखाकार (ले.प.) का कार्यालय, हैदराबाद |
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ले.प.) तेलंगाना, हैदराबाद के अंदर समूह “ख” (राजपत्रित) संवर्ग में स्टाफ का स्थानांतरण एवं तैनाती |
1.व.उपमहालेखाकार/उपमहालेखाकार(प्रशा.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय 2.व.उपमहालेखाकार/उपमहालेखाकार(सा.एवं सा.क्षे.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय 3.व.ले.प.अ./ले.प.अ.(प्रशासन)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय
|
प्रधान महालेखाकार (ले.प.) तेलंगाना
|
समूह “ख” (अराजपत्रित) एवं समूह “ग” स्टाफ के लिए अंत:/अंतर्कार्यालय स्थानांतरण एवं तैनाती बोर्ड - प्रधान महालेखाकार (ले.प.) का कार्यालय, हैदराबाद |
कार्यालय प्रधान महालेखाकार (ले.प.) तेलंगाना, हैदराबाद के अंदर समूह “ख” (अराजपत्रित) एवं समूह “ग” संवर्गों में स्टाफ की तैनाती |
1. व.ले.प.अ./ले.प.अ.(प्रशासन)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय 2. व.ले.प.अ./ले.प.अ.(फिनाट)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय 3. व.ले.प.अ./ले.प.अ.(सा.एवं सा.क्षे.(संयो.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय
|
वरिष्ठ उपमहालेखाकार/ उपमहालेखाकार (प्रशासन) |
प्रत्येक समिति के सदस्यों के मध्य सबसे वरिष्ठ अधिकारी उस समिति का अध्यक्ष होगा ।
यह उपरोक्त विषय पर पूर्व में जारी आदेश के आधिपत्य में है ।
हस्ता/-
वरिष्ट उपमहालेखाकार (प्रशासन )
प्रति-
सूचना पट्ट |
आई.एस.विंग- कार्यालय इंट्रानेट पर अपलोड करने हेतु |
सचिव, प्र.म.ले.(ले.प.), तेलंगाना |
सचिव, प्र.नि.ले.प.(कें.), हैदराबाद |
आ.ले.प.अ., प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय |
व.ले.प.अ.(प्रशासन), प्र.नि.ले.प.(कें.), का कार्यालय, हैदराबाद |
प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय के समस्त समूह अधिकारी |
हिन्दी अनुभाग- अनुवाद हेतु |
नि.स., व.उपमहालेखाकार (प्रशा.), प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय |
नि.स., निदेशक (प्रशासन), प्र.नि.ले.प.(कें.), का कार्यालय, हैदराबाद |
नि.स., उपमहालेखाकार(सा.एवं सा.क्षे.), प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय |
नि.स., उपमहालेखाकार (रा.क्षे.)- प्र.म.ले. (ले.प.) तेलंगाना का कार्यालय |
सूची |
|