लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार
इस कार्यालय का लेखापरीक्षा क्षेत्राधिकार, पूरे महाराष्ट्र राज्य में 8 समूहों अर्थात i) समूह-9 ; यातायात, ii) समूह-10;पर्यावरण,विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी, iii) समूह-11; लोक निर्माण, iv) समूह-12; वित्त, v) समूह-13; आई.टी. तथा संचार, vi) समूह-15; कानून और व्यवस्था vii) समूह-07; ऊर्जा तथा शक्ति एवं viii) समूह-08; उदयोग तथा वाणिज्य तक फैला हुआ है। लेखापरीक्षा का दायरा महाराष्ट्र सरकार के विभागों के उपरोक्त समूहों के कुल 6284 लेखापरीक्षा योग्य ईकाईयों (59 पी.एस.यू. सहित) तक फैला हुआ है,जिसमें वित्तीय लेखापरीक्षा, अनुपालन लेखापरीक्षा, निष्पादन/ विषयगत लेखापरीक्षा, स्वायत्त निकायों और सरकारी कंपनियों की लेखापरीक्षा शामिल हैं।